नीतू बनीं विश्व चैंपियन
नयी दिल्ली, 25 मार्च : राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट नीतू घंघास (48 किग्रा) ने मंगोलिया की लुत्सइखान अल्तानसेत्सेग को को हराकर शनिवार को महिला विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर सजा लिया।
भारतीय प्रशंसकों से खचाखच भरे केडी जाधव हॉल में खेले गये खिताबी मुकाबले में नीतू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अल्तानसेत्सेग को 5-0 से मात दी।
पिछले साल क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर होने वाली नीतू ने इस बार स्वर्ण हासिल करने के लिये मुकाबले की दमदार शुरुआत की और मुक्कों का शानदार मिश्रण करके मंगोलिया मुक्केबाज को लाजवाब कर दिया।
इस जीत के साथ नीतू विश्व चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गयीं। इससे पहले छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2006) और निखत ज़रीन (2022) भी भारत के लिये यह कारनामा कर चुकी हैं।
शनिवार को होने वाले मुकाबलों में स्वीटी बूरा (81+ किग्रा) स्वर्ण पदक के लिये अपनी दावेदारी पेश करेंगी।
शादाब
वार्ता