HindiInternationalNews

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर, जरूरी सामानों की कीमतों में 228 प्रतिशत तक वृद्धि

Insight Online News

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच गयी है। पाकिस्तान सरकार के आंकड़ों के मुताबिक मार्च के अंतिम सप्ताह तक महंगाई दर 47 प्रतिशत तक पहुंच गयी। जरूरी सामानों की कीमतों में 228 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गई है।

इस समय रमजान का महीना चल रहा है, किन्तु पाकिस्तानी जनता महंगाई का दर्द झेलने को विवश है। पाकिस्तान सरकार के सांख्यिकी विभाग की तरफ से जारी किये जाने वाले सेंसेटिव प्राइस इंडीकेटर के आंकड़े डराने वाले हैं। इसके अनुसार पाकिस्तान में मार्च के अंतिम सप्ताह महंगाई दर 47 प्रतिशत तक पहुंच गयी। इसके चलते पाकिस्तान में रोजमर्रा की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और पहले से ही परेशानी में घिरी पाकिस्तानी जनता इसमें पिस रही है।

सेंसेटिव प्राइस इंडीकेटर ने आम आदमी के लिए जरूरी 51 वस्तुओं के दामों में हुई वृद्धि के आंकड़े जारी किये हैं। इनमें सर्वाधिक 228 प्रतिशत की वृद्धि प्याज की कीमतों में हुई है। इसके अलावा आटे की कीमत भी 120 प्रतिशत बढ़कर आसमान छू रही है। चाय 94 प्रतिशत, केले 89 प्रतिशत, चावल 81 प्रतिशत व अंडे 79 प्रतिशत महंगे हुए हैं।

वहीं डीजल के दामों में 102 प्रतिशत और पेट्रोल के दामों में 81 प्रतिशत वृद्धि हुई है। 51 वस्तुओं में महज 13 वस्तुएं ऐसी हैं, जिनके दाम बढ़े नहीं हैं। अन्य सभी वस्तुओं में मूल्य वृद्धि से जनता में हाहाकार मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *