HindiBihar NewsNews

पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस केवी चन्द्रन ने पद और गोपनीयता की ली शपथ

Insight Online News

पटना। पटना हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने बुधवार को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने चीफ जस्टिस को एक सादे समारोह में शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, एडवोकेट जनरल पीके शाही, पटना हाई कोर्ट के जज,अधिवक्ता और अधिकारीगण मौजूद रहे।

चीफ जस्टिस केवी चन्द्रन ने पटना हाई कोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। इनसे पहले पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल थे, जिन्होंने लगभग तीन वर्षो से अधिक इस पद पर कार्य किया। फरवरी में वे सुप्रीम कोर्ट के जज बने।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इससे पहले न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन को गुवाहाटी हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी लेकिन फिर कॉलेजियम ने अधिक रिक्तियों और मुख्य न्यायाधीशों के सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन को ध्यान में रखते हुए अपनी इस सिफारिश को वापस लिया था। इसके बाद जस्टिस विनोद चंद्रन को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। विनोद चंद्रन 24 अप्रैल, 2025 को सेवानिवृत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *