झारखंड में फिर से पांव पसार रहा कोरोना, जमशेदपुर में मिला संक्रमित मरीज
Insight Online News
पूर्वी सिंहभूम। जिले के मानगो इलाके का रहने वाला 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि पुराने संक्रमितों को ज्यादा संयमित रहने की जरूरत है। क्योंकि, ज्यादातर मामलों में पुराने मरीजों में वही पुराने लक्षण सामने आ रहे हैं, जिससे खतरा बढ़ रहा है। बढ़ते मामले को देखते हुए ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की गयी है।
इस नये आंकड़े के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 12 पहुंच गयी है। इन सभी का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में ही चल रहा है। जिले में इंफ्लुएंजा के नये वायरस एच3एन2 के पांच मरीजों की पुष्टि अब तक हो चुकी है। रामनवमी के बाद स्वास्थ्य विभाग अब जांच अभियान तेज कर रहा है।
इंफ्लुएंजा से संक्रमित चारों मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जिला सर्विलांस विभाग ने जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है। मौसम के बदले मिजाज का असर भी लोगों में है। राज्य भर में सर्दी, खासी और गले में दर्द की शिकायत बढ़ रही है।