यूएई की जेल में बंद 120 नेपाली नागरिकों को मिली आममाफी, लौटेंगे स्वदेश
काठमांडू, 16 जुलाई । संयुक्त अरब अमीरात की जेल में बंद 120 नेपाली नागरिकों को वहां की सरकार ने आममाफी देने का फैसला लिया है। विभिन्न सजाओं में जेल की सजा काट रहे यह नेपाली नागरिक रिहा होने के बाद नेपाल लौटेंगे।
अबुधाबी स्थित नेपाली राजदूतावास ने एक बयान में यूएई सरकार की तरफ से 120 नेपाली नागरिकों की बाकी सजा को माफ करते हुए उन्हें आम माफी दिए जाने की जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि यूएई की अलग-अलग जेलों में सजा काट रहे नेपाली नागरिकों को उनके अच्छे बर्ताव के कारण वहां की सरकार ने सजा माफ करते हुए वापस भेजने का निर्णय लिया है।
दूतावास ने बताया कि आम माफी पाने वाले नेपाली नागरिकों को दोबारा यहां काम करने और यहां रहने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसलिए जेल से रिहा होने के बाद उन्हें अपने देश लौटना होगा।