राष्ट्रपति ने दो हाई काेर्ट के लिए की 10 जजाें की नियुक्ति
नई दिल्ली, 22 जुलाई । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दो हाई कोर्ट के लिए 10 जजों की नियुक्ति की है। मंगलवार काे जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट के लिए 3 और राजस्थान हाई कोर्ट के लिए 7 जजों की नियुक्ति की है।
राष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट के लिए जिन्हें जज के रूप में नियुक्त किया है उनमें विनोद कुमार, शैल जैन और मधु जैन शामिल हैं। राजस्थान हाई कोर्ट के लिए जिन्हें जज नियुक्त किया है उनमें संदीप तनेजा, बीएस संधू, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया, अनुरुप सिंघी और संगीता शर्मा शामिल हैं।