काबुल में आतंकवादी हमले के पीछे आईएस का हाथ :तालिबान
मॉस्को 27 मार्च : तालिबान आंदोलन के एक प्रवक्ता बिलाल करीमी ने दावा किया है कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) काबुल में आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार है, जिसमें सोमवार को छह लोगों की मौत हो गई।
श्री करीमी ने रूस की सरकारी संवाद समिति स्पूतनिक को बताया , “एक बात स्पष्ट है। इस तरह की भयानक चीजें केवल आईएस आतंकवादियों द्वारा की जाती हैं, और सौभाग्य से, इस्लामिक अमीरात (अफगानिस्तान) के खुफिया बलों द्वारा अफगानिस्तान में 99 फीसदी तक उनका सफाया कर दिया गया।”
इससे पहले दिन में पुलिस ने कहा कि अफगान विदेश मंत्रालय की इमारत के पास हुए विस्फोट में कम से कम छह नागरिकों की मौत हो गई और तालिबान के तीन सदस्य घायल हो गए।
संजय, सोनिया
वार्ता