कश्मीरी पत्रकार इरफान महराज को एनआईए ने किया गिरफ्तार
Insight Online News
श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कश्मीरी पत्रकार इरफान महराज को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एनआईए की विशेष टीम ने मेहजूर नगर निवासी स्वतंत्र पत्रकार इरफान महराज को श्रीनगर में गिरफ्तार किया।
आधिकारिक सूत्रों ने मेहराज की गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि एनआईए दिल्ली में दर्ज प्राथमिकी संख्या आरसी-37/2020 के मामले में एनआईए द्वारा जांच के लिए उसे गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी इस मामले में इरफान से पूछताछ की गई थी।
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि कुछ एनजीओ, ट्रस्ट और सोसायटी, पंजीकृत और गैर-पंजीकृत, दान, व्यापार योगदान के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों से सार्वजनिक रूप से धन एकत्र कर रहे हैं। इनमें से कुछ एनजीओ के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) आदि से संबंध हैं।
इसके अलावा ऐसे एनजीओ, ट्रस्ट और सोसायटी द्वारा एकत्र किए गए धन को कश्मीर घाटी में अलगाववादी और आतंकवादी गतिविधियों को बनाए रखने के लिए दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में स्थित कैश कूरियर, हवाला व्यापारियों के माध्यमों से जम्मू और कश्मीर भेजा जाता है। ये भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा है।
जानकारी के अनुसार ये एनजीओ, ट्रस्ट, सोसाइटी और उनके सदस्य, मौखिक व लिखित माध्यमों से भारत सरकार के प्रति घृणा, अवमानना और असंतोष फैलाने के लिए राष्ट्र-विरोधी और आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित करते हैं।