भारत में तेजी से पांव पसार रहा मंकीपॉक्स, केरल में मिला एक और मामला, इलाज जारी
तिरुवनंतपुरम। केरल में एक और मंकीपॉक्स का मामला सामने आया। मलप्पुरम में 30 वर्षीय संक्रमित का इलाज चल रहा है। वह 27 जुलाई को यूएई से कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचे थे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी है।
- न्यूजीलैंड में मंकीपॉक्स के तीसरे मामले की पुष्टि
न्यूजीलैंड में मंगलवार को मंकीपॉक्स के तीसरे मामले की पुष्टि की गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में विदेश से वापस आए एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तथा उसे साउथ आइलैंड में आइसोलेशन में रखा गया है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले महीने, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आधिकारिक तौर पर मंकीपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (पीएचईआईसी) घोषित किया है।
-एजेंसी