नीतीश कटारा हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की अंतरिम जमानत चार हफ्ते के लिए बढ़ाई
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में सजा काट रहे सजायाफ्ता विकास यादव को अपनी बीमार मां की सर्जरी के बाद देखभाल के लिए मिली अंतरिम जमानत चार हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने विकास यादव की सजा कम करने की मांग के लिए दिल्ली हाई कोर्ट जाने को कहा।
सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को विकास यादव को अंतरिम जमानत देते हुए निर्देश दिया था कि वो अपने अंतरिम जमानत के दौरान गाजियाबाद निवास पर ही रहेंगे और उन्हें केवल गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल जाने की ही अनुमति मिलेगी। कोर्ट ने कहा था कि अंतरिम जमानत के दौरान किसी गवाह से संपर्क नहीं करेंगे।
सुनवाई के दौरान नीतीश कटारा की मां की ओर से पेश वकील अपराजिता सिंह ने कहा था कि विकास यादव स्वास्थ्य कारणों से एम्स में 98 बार जा चुका है। तब कोर्ट ने कहा था कि विकास यादव ने जेल में अच्छी खासी सजा काटी है। उल्लेखनीय है कि 3 अक्टूबर 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की सजा घटाकर 25 साल कर दी थी। विकास यादव यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव का बेटा है। 17 फरवरी 2002 को नीतीश कटारा की हत्या कर दी गई थी। नीतीश कटारा का विकास यादव की बहन भारती यादव के साथ प्रेम संबंध था। यह प्रेम संबंध यादव परिवार को मंजूर नहीं था।