शांति, स्थिरता और विकास की नयी राह पर अग्रसर पूर्वोत्तर : शाह
एजॉल 01 अप्रैल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र शांति, स्थिरता और विकास की नयी राह पर अग्रसर है।
श्री शाह ने आज पूर्वोत्तर राज्य में कई विकास कार्यों का उद्घाटन करने और 2,415 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय पूर्वोत्तर में विद्रोही समूहों द्वारा हिंसा फैलाई गयी थी और रेल, सड़क एवं हवाई संपर्क की कमी थी तथा विकास का कोई संकेत नहीं था। पिछले नौ वर्षों में हालांकि सरकार के प्रयासों और जनता के सहयोग से इस क्षेत्र में शांति कायम है।
उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी बढ़ी है और पूर्वोत्तर क्षेत्र में देश के अन्य हिस्सों के बराबर विकास हुआ है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार पूरे पूर्वोत्तर को संघर्ष मुक्त, उग्रवाद मुक्त और शांतिपूर्ण बना रही है। वर्ष 2014 की तुलना में 2021 में हिंसक घटनाओं में 67 फीसदी की कमी, सुरक्षा बलों की मौत में 60 फीसदी की कमी और 2021 में नागरिकों की मौत में 83 फीसदी की कमी आयी है। प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और केंद्र ने इस क्षेत्र के लिए बजट बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और मिजोरम सरकार राज्य के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। मिजोरम में स्थापित शांति आज भारत के लोकतंत्र की सफलता का एक अभूतपूर्व उदाहरण है। कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट मिजोरम और म्यांमार को जोड़ेगा और यह मिजोरम के लिए व्यापार के अपार अवसर खोलेगा। केंद्र यहां पर्यटन, बांस की खेती और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में मिजोरम में अपार संभावनाओं का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
उन्होंने पूर्वोत्तर में हिंसा में लिप्त संगठनों से मुख्यधारा में शामिल होने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने और देश के विकास में योगदान देने की अपील की।
अशोक
वार्ता