पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम, ड्रोन से भेजी गई खेप में हथियार व गोला-बारूद बरामद
Insight Online News
सांबा। पाकिस्तान की एक और आतंकी साजिश, सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दी है। पुलिस ने जिला सांबा के विजयपुर के गांव रख बरोटियां में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हथियार व विस्फोटकों की खेप भेजने का खुलासा करते हुए गोला-बारूद बरामद किया है। एक पैकेट से सुरक्षाबलों ने चार हैंड ग्रेनेड, छह मैगजीन, 48 राउंड और तीन चाइनीज पिस्टल को बरामद किया है। मामले की छानबीन चल रही है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने रख बरोटिया क्षेत्र में एक सील पैकेट को देखा। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस और सुरक्षाबलों को दी गई। जिसके बाद पुलिस व सुरक्षाबलों का अमला मौके पर पहुंचा। बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। पैकेट को जब खोला गया तो उससे हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया।
सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया। सीमांत मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है और नाकेबंदी भी की जा रही है।
आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये भेजी गई विस्फोटकों की इस खेप से जम्मू को दहलाने की साजिश हो सकती थी। इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार ड्रोन ड्रापिंग कर यहां हथियार, नकली करंसी, नशीले पदार्थ भेजने के प्रयास कर चुका है। ऐसे कई प्रयास सुरक्षाबलों द्वारा विफल किए जा चुके हैं।