EnglishHindiJharkhand NewsNewsPolitics

झारखंड में पीएम जनमन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी : बाबूलाल

रांची, 21 जुलाई । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश में हो रहे पीएम जन मन योजना पर हो रहे भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा है।

मरांडी ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि कि प्रधानमंत्री की ओर से जनजातीय समाज के उत्थान के लिए चलाए जा रहे पीएम जनमन योजना का उद्देश्य सराहनीय है। लेकिन झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्षेत्र में ही इस योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़िया आदिवासी समाज के हमारे भाई बंधु आवास निर्माण में भारी धांधली और बिचौलियों की लूट का शिकार हो रहे हैं। जिला कल्याण पदाधिकारी की सांठगांठ से गरीब लाभुकों को अधूरा और घटिया सामग्री से मकान बना कर दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खातों से पूरी राशि निकाल ली जा रही है। लाभार्थियों को यह भी नहीं पता कि उनके खाते में कितनी राशि आई और किसने निर्माण कार्य किया। उन्होंने सीएम से कहा है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि पहाड़िया समाज को उनका हक मिल सके।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में नाबालिग बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। एक मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाए जाने की घटना अति निंदनीय है। झारखंड पुलिस आरोपित को अविलंब गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा, सहायता और न्याय दिलाने में हरसंभव मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *