रुपया 35 पैसे मजबूत
मुंबई 23 मार्च : अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के वित्तीय बाजार की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में ब्याज दर में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी करने के संकेत से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई भारी गिरावट की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 35 पैसे मजबूत होकर 82.25 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 82.60 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे चढ़कर 82.41 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली से 82.08 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 82.60 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 35 पैसे मजबूत होकर 82.25 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि फेडरल रिजर्व ने बुधवार को एक बार फिर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। लेकिन, वित्तीय बाजार की उठापटक को ध्यान में रखकर उसने संकेत किया है कि वह निकट भविष्य में सख्त नीतिगत दरों के चक्र के अंत के करीब पहुंच गया है। इससे डॉलर में आई गिरावट से रुपये को बल मिला है।
सूरज
वार्ता