HindiNationalNewsPolitics

संस्कार भारती’ मनाएगी ‘भारतीय नववर्ष उत्सव’

नयी दिल्ली, 20 मार्च : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सांस्कृतिक इकाई संस्कार भारती देश की राजधानी में इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर नवसंवत्सर 2080 की शुभारंभ पर उत्सव मनायेगी।

संस्कार भारती की दिल्ली प्रांत की इकाई 22 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामूहिक अर्घ्य के साथ ‘भारतीय नववर्ष उत्सव’ का आयोजन सूरघाट, यमुना तट, वजीराबाद में कर रहा है।

इस वर्ष मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि विश्वास नगर के विधायक ओमप्रकाश शर्मा होंगे। समाज के विभिन्न वर्गों से बालक-महिला-पुरुष सहभागी होकर भारतीय नववर्ष का स्वागत करेंगे।

प्रातः 5:30 बजे आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के साधकों द्वारा संगीत-नृत्य प्रस्तुतियों के साथ सामूहिक रूप से सूर्य को अर्घ्य देकर भारत और विश्व के मंगल और कल्याण की कामना की जाएगी। देश की विविधता और एकता को उजागर करते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकारों में अदिति गर्ग (ध्रुपद गायन), पंथोबी जागोई मारुप (मणिपुरी डांस समूह), संदीप शजर (कवि), विकास बाबू (शहनाई वादन) तथा प्रख्यात चित्रकारों द्वारा भारतीय सांस्कृतिक प्रतीकों की लाइव पेंटिंग मुख्य आकर्षण होगी।

संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा “ भारतीय नववर्ष हम सबके जीवन में नयी आशा और उल्लास ले कर आता है तथा इसकी शुरुआत रचनात्मकता एवं सकारात्मकता के साथ करने की हमारी पुरातन परंपरा रही है। हमारे लिए यह भी प्रसन्नता का विषय है कि भारत के हमारे सांस्कृतिक वैभव को संपूर्ण विश्व के समक्ष गौरवशाली ढंग से उभारने के प्रयास सफलता प्राप्त कर रहे हैं। संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत इस भारतीय सांस्कृतिक पर्व में सबको सादर आमंत्रित करती है ताकि हम अपनी सनातन परंपराओं से परिचित हों और उनके संरक्षण-संवर्धन में सहभागी बनें।”

सचिन

वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *