लोकतंत्र का गला दबा षड्यंत्र कर विपक्ष को समाप्त करने पर तुली है केंद्र सरकार : कांग्रेस
Insight Online News
गोपेश्वर। कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर लोकतंत्र का गला दबाने और विपक्ष को समाप्त करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण और नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने शनिवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सदन मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल उठाये जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर वर्षों पुराने मामले में मानहानि के मामले में अधिकतम सजा और 24 घंटे के भीतर उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दिए जाने पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है।
सरकारी बंगले को खाली करवाने की प्रक्रिया एक बौखलाहट का संकेत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र का गला दबाते हुए एक षड्यंत्र के तहत विपक्ष को समाप्त करने में तुली हुई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों का समर्थन करने के साथ ही राष्ट्रीय संपत्ति को बेचे जाने, बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक प्रकरण, अंकित भंडारी हत्याकांड के साथ ही जनपद की अन्य समस्याओं को लेकर 29 मार्च से 30 अप्रैल सत्याग्रह कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय प्रभारी आनंद सिंह पंवार, राजेन्द्र रावत, नीरज परमार, अनुजाति नगराध्यक्ष मदन लाल, महिला ब्लाक अध्यक्ष पूनम रावत, महिला नगराध्यक्ष अंजू राणा आदि मौजूद थे।