HindiNationalNewsPolitics

नयी महायुति सरकार महाराष्ट्र को भारत में नंबर वन बनायेगी: सीतारमण

मुंबई 04 दिसंबर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली नयी महायुति सरकार महाराष्ट्र को भारत में नंबर वन राज्य बनायेगी।

सुश्री सीतारमण ने यहां आयोजित एक समारोह में यह टिप्पणी की। समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।

नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में यहां आयी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनावों में जनादेश एक नियमित परिणाम नहीं है बल्कि यह एक अभूतपूर्व जीत है, जो विकसित भारत के लिए एक संदेश है।

उन्होंने बुलेट ट्रेन और आरे कार शेड जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लागू करने में कथित विफलता के लिए पिछली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को दोषी ठहराया। कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के विकास को आगे बढ़ाने में विफल रहने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत 76,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ वधवन बंदरगाह परियोजना का मसौदा तैयार किया गया है। यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। बुलेट ट्रेन परियेाजना जो एमवीए शासन के दौरान रुकी हुई थी, अब तक पूरी हो गयी होती। यहां तक ​​कि आरे कार शेड परियोजना भी एमवीए कार्यकाल के दौरान रुकी हुई थी।”

उन्होंने कहा, “मोदी सरकार महाराष्ट्र में कई बड़ी परियोजनाएं, योजनाएं लाने के लिए प्रतिबद्ध है। वित्त मंत्री के तौर पर मैं इन योजनाओं पर बारीकी से नजर रखती हूं।” उन्होंने कहा कि महायुति को मिले भारी जनादेश से पता चलता है कि लोग अनिश्चितता और विकास न होने से थक चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *