HindiInternationalNews

अमेरिका में घुटनों की सर्जरी करवाने के बाद धर्मशाला लाैटे धर्मगुरु दलाई लामा

  • करीब दो माह बाद लौटे धर्मगुरु का एयरपोर्ट से लेकर मैक्लोडगंज तक हुआ जोरदार स्वागत

धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा अमेरिका में अपने घुटनों की सर्जरी करवाने के बाद बुधवार सुबह धर्मशाला लौट आए हैं। धर्मगुरु लामा के गगल एयरपोर्ट पहुंचने पर तिब्बती समुदाय सहित उनके अनुयायियों और शुभचिंतकों ने उनका जाेरदार स्वागत किया।

दरअसल, धर्म गुरु दलाई लामा अपने घुटने की सर्जरी के लिए 21 जून 2024 को धर्मशाला से अमेरिका गए थे। अमेरिका में घुटने का इलाज कराने और स्वस्थ होने के लिए लामा करीब दो माह वहीं रहे थे। लामा ने स्वस्थ हाेने के बाद 23 अगस्त को उत्तरी अमेरिका में एक दीर्घायु प्रार्थना में भाग लिया। इसके बाद धर्मगुरु 26 अगस्त को एक अन्य दीर्घायु प्रार्थना समारोह में भाग लेने के लिए ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड पहुंचे थे। इसके बाद लामा दिल्ली हाेते हुए बुधवार काे धर्मशाला पहुंचे।

यहां कांगड़ा हवाई अड्डे पर निर्वासित तिब्बती संसद के स्पीकर खेंपो सोनम तेनफेल, सिक्योंग पेंपा सेरिंग, सुरक्षा कालोन (मंत्री) डोलमा ग्यारी, निपटान अधिकारी कुंचोक मिग्मार के अलावा स्थानीय नागरिक व भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने धर्मगुरु दलाई लामा का स्वागत किया। दलाई लामा के स्वागत में सैकड़ों लोग चुगलाखांग मंदिर तक सड़क के दोनों ओर खड़े रहे।

इस दाैरान मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखांग बौद्ध मठ के प्रवेश द्वार पर डोलमा सेरिंग तेखांग, न्याय आयुक्त तेनज़िन लुंगटोक, शिक्षा कलोन थरलाम डोलमा चांगरा, डीआईआईआर कलोन नोरज़िन डोलमा, निर्वासित तिब्बती संसद की स्थायी समिति के सदस्य, सीटीए विभागों के सचिव भी दलाई लामा के स्वागत के लिए मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *