भाजपा जम्मू-कश्मीर को मणिपुर की तरह जलाना चाहती है: कांग्रेस
श्रीनगर, 13 सितंबर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान सोज़ ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर को मणिपुर की तरह आग लगाना चाहती है, लेकिन यहां के लोग ऐसा नहीं होने देंगे।
श्री सोज ने श्रीनगर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले चालें चल रही है और कश्मीरियों को बांटने की कोशिश कर रही है। वे (भाजपा) खुद को चतुर मानते हैं और कश्मीरियों को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। वे अपनी राजनीति के लिए भाई को भाई से लड़ा रहे हैं और अलग कर रहे हैं। इसीलिए मणिपुर जल रहा है। वे जम्मू-कश्मीर को भी आग लगाना चाहते हैं, लेकिन यहां के लोग ऐसा नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार सभी एकजुट हैं और उन्हें विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय गठबंधन की सरकार बनेगी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों की अपनी सरकार होगी। और जहां तक मैं देख रहा हूं, केंद्रशासित प्रदेश में अगली सरकार नेशनल कांग्रेस और कांग्रेस- आईएनडीआई गठबंधन द्वारा बनाई जाएगी। यह लोगों की सरकार होगी, जो लोगों के मुद्दों को संबोधित करेगी।”
श्री सोज़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को “बेहद परेशान” करने का आरोप लगाया। उन्होंने यहां के लोगों के दिलों पर बड़े घाव पहुंचाए हैं। उनके कारण, अब हमारे पास राज्य का दर्जा नहीं है। उन्होंने हमारा अनादर किया है। उन्होंने हमारे युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। आप जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में युवा बेरोजगारी दर वर्तमान में भारत में दूसरे स्थान पर है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में महिलाओं की बेरोजगारी दर भारत में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संसाधन वहां के लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
श्री सोज ने कहा, “ज्यादातर सरकारी ठेके बाहरी लोगों को दिए जाते हैं। यह कोई छिपा हुआ तथ्य नहीं है। जम्मू-कश्मीर की रेत भी हमारी नहीं है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को इसी स्थिति में पहुंचा दिया है… अब वे कहते हैं कि हम टैरिफ बढ़ाएंगे… आप कौन हैं? यहां आपकी सरकार ख़त्म होने वाली है।’