HindiJharkhand NewsNewsPolitics

माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर शो से बिजनेस में होगा लाभ: संजय सेठ

झारखंड माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर शो 2024 का शुभारंभ

रांची, 20 सितंबर । धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर शो 2024 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस शो को आयोजन ओलपिंया एक्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर संजय सेठ ने कहा कि रांची में पहली बार कोई कंपनी माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर शो का आयोजन कर रही है। इस तरह के आयोजन से बिजनेस में लाभ होगा। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। खनन और उद्योग क्षेत्र में काम करने वाले कम्पनियों को झारखंड बुलाएं तभी और बेहतर काम होगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में विशेषकर रांची जिसके अगल बगल माइनिंग का बहुत बड़ा क्षेत्र स्थित है। खलारी, सिंहभूम समेत अन्य जगहों में तब सबसे बड़ा काम होगा तभी बेहतर होगा। माइनिंग फेयर में सबसे बड़ी बात यह है कि रिंग रोड हो या अन्य जगह जो बड़ी बड़ी चीजें काम आती है। रिंग रोड का काम पूरा हो गया। अब आउटर रिंग रोड बनेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखकर दिया है। आउटर रिंग रोड बनेगा उसमें बड़ी बड़ी विकास कार्यों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में उसके आधुनिकीकरण में उपयोग होगा।

इस दौरान बतौर विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी ने कहा कि झारखंड ऐसा प्रदेश है जहां कोयला, लोहा, बॉक्साइट सहित तमाम तरह के खनिज संपदा पाए जाते है। लेकिन सबसे नीचे पायदान में रहने वाला राज्य हमारा झारखंड है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का मानना है कि झारखंड को सबसे समृद्ध राज्य बनाना है। इसे आगे बढ़ाना है। ऐसे आयोजनों से राज्यवासी जागरूक होंगे और खनिज संपदा के प्रति रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कोयला के बंद खदानों का मत्स्य पालन सहित अन्य कार्य करके रोजगार के अवसर पैदा किया जा सकता है।

धन्यवाद महामंत्री विजय मेवाड़ ने दिया। इस शो में माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 100 से अधिक सरकारी और निजी कंपनियां शामिल हुई है। इस शो में प्रवेश नि:शुल्क है। शो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। उद्घाटन सत्र में विजय छापरिया ने स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद महामंत्री विजय मेवाड़ ने दिया। मौके पर ओलपिंया एक्जीबिशन के सीओ एसके त्रिपाठी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर लोकेश चौधरी, संयोजक सत्य प्रकाश पांडेय, झामुमो के फरीद खान, धर्मेंद्र सिंह, नंद किशोर चंदेल, विनोद अग्रवाल, नीतू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *