बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार को भेजा नोटिस, कहा- ‘यथास्थिति बनाए रखें’
नई दिल्ली। बुलडोजर कार्रवाई पर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। असम के सोनापुर में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। अब इस मामले में 3 हफ्ते बाद अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने को कहा है।
असम सरकार ने आदिवासी जमीन पर अवैध अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर कार्रवाई की है। इसके बाद फारूक अहमद समेत 48 याचिकाकर्ता इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की। 17 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में बुलडोजर एक्शन फिलहाल रोकने का आदेश दिया था।