छठ की छटा को अब देश-विदेश के पर्यटक करीब से जान पाएंगे: नीतीश
पटना 30 अक्टूबर : बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा को अब देश-विदेश के पर्यटक करीब से देख-जान सकेंगे।
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को यहां बताया कि छठ की महिमा को देश-विदेश के सभी श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के इरादे से छठ को पर्यटन उत्सव का रूप दिया जा रहा है। विभाग द्वारा पहली बार विशेष टूर पैकेज बनाकर देश-विदेश के पर्यटकों को आमंत्रित किया जा रहा है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम इस पवित्र महापर्व को लेकर दो तरह के टूर पैकेज लेकर आया है।
मंत्री ने बताया कि श्रद्धालु और पर्यटक इसका लाभ उठा सकते हैं। नहाय खाय से लेकर पारण तक की परंपरा और संस्कृति से देश-विदेश के लोगों को रू-ब-रू होने का मौका पर्यटन विभाग के द्वारा दिया जा रहा है।
श्री मिश्रा ने बताया कि इस टूर पैकेज में पटना में पर्यटकों का भव्य स्वागत के बाद वातानुकूलित वाहन से सभी यात्रा और दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। उनको लक्जरीऔर डिलक्स होटल में आवासन, दैनिक बुफे नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना, शाम का नाश्ता और चाय-कॉफी की सुविधा, यात्रा के दौरान टूर गाइड सेवा, छठ पूजा के दौरान पूजा करने वाले परिवारों से मिलना, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी स्मारक टिकट, क्रूज-नाव की सवारी, टूर प्रबंधन के साथ 24 घंटे मोबाइल संपर्क आदि सुविधाएं दी जाएगी।