जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पर कोर्ट का निर्णय छात्रों के संघर्ष की जीत : बाबूलाल मरांडी
रांची, 17 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा के संबंध में उच्च न्यायालय के निर्णय और निर्देश का स्वागत किया है। मरांडी ने कहा कि न्यायालय का यह निर्देश संघर्षरत हजारों छात्रों की जीत और राज्य सरकार की हठधर्मिता की पराजय है।
मरांडी ने कहा कि उच्च न्यायालय के जरिये जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा परिणाम पर रोक लगाना स्वागतयोग्य निर्णय है। यह फैसला छात्रों के संघर्ष की जीत और हेमंत सोरेन सरकार के अहंकार की हार है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में हुई साजिश के खिलाफ आवाज उठाई।
मरांडी ने कहा कि जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक प्रकरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सत्ताधारी नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आयोग की भूमिका संदिग्ध है। इसलिए पारदर्शी परिणाम के लिए सीबीआई जांच बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है उच्च न्यायालय सीबीआई जांच का आदेश देकर छात्रों को न्याय दिलाने की पहल करेगी।