बिहार के किशनगंज में दीवार गिरने से तीन की मौत, एक जख्मी
किशनगंज। बिहार में किशनगंज जिले के बहादुरगंज थानाक्षेत्र के मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप दुर्गा मंदिर के पास रविवार की रात दीवार गिरने से तीन की मौत हो गई है। जबकि, एक जख्मी है।
स्थानीय लोगों ने सभी लोगों को इलाज के लिए बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि, एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। एक घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही चल रहा है।
घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। जबकि, पूरे गावं मे मातम का माहौल बना हुआ है। मृतक की पहचान मो. आलम, मो. शाहीद आलम, भरत कुमार सभी बहादुरगंज निवासी के रूप मे हुई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। घायल की पहचान मो. मुन्ना, बहादुरगंज निवासी के रूप मे हुई है।
सोमवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग राम कुमार अग्रवाल के बाउंड्री के समीप पेशाब करने गए थे जहां बॉउंड्री की दीवार गिरने से सभी लोग गंभीर रुप से जख़्मी हो गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने हादसे पर दुख जताते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। उन लोगों का कहना था कि अगर अस्पताल में डाक्टर मौजूद रहते तो शायद लोगों की जान बचाई जा सकती थी। एसडीपीओ-1 गौतम कुमार ने बताया कि तीन लोगों के मौत की सूचना मिली है। दीवार गिरने से जान गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।