बंगाल : सरकारी कर्मचारियों के धरना मंच को बम से उड़ाने की धमकी, शिकायत दर्ज
Insight Online News
कोलकाता। महंगाई भत्ता (डीए) की मांग पर पिछले 46 दिनों से धर्मतल्ला के शहीद मीनार मैदान में धरने पर बैठे सरकारी कर्मचारियों के मंच को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे संबंधित पोस्टर धरना मंच पर मिला है जिसमें लिखा गया है कि इस नाटक को बंद करो नहीं तो बम से धरना मंच को उड़ा देंगे। इसे लेकर कर्मचारियों की ओर से मैदान थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
एक दिन पहले कोलकाता के मेयर और ममता कैबिनेट में मंत्री फिरहाद हकीम ने कर्मचारियों के धरने को नाटक करार दिया था। रविवार को कर्मचारी राज्यपाल से मिले थे और आंदोलन खत्म करने के उनके अनुरोध के बावजूद स्पष्ट कर दिया था कि जब तक राज्य सरकार महंगाई भत्ता देने के लिए तैयार नहीं होती तब तक धरना खत्म नहीं होगा। इसके बाद हकीम ने इस आंदोलन को नाटक करार दिया था। इस बीच धरना मंच को बम से उड़ाने की धमकी भरे पोस्टर को डरा धमका कर आंदोलन खत्म करवाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।