HindiNationalNewsPolitics

अत्याधुनिक इंफ्रा के साथ कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देंगे पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क: प्रधानमंत्री

Insight Online News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्क पांच एफ- फार्म (खेती) से फाइबर (रेशा) से फैक्टरी (कारखाना) से फैशन से फॉरेन (विदेश) विजन के अनुरूप देश में कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5एफ (फार्म टू फाइबर टू फैक्टरी टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, करोड़ों का निवेश आकर्षित करेगा और लाखों नौकरियां सृजित करेगा। यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का एक बेहतरीन उदाहरण होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *