छत्तीसगढ़ : कांकेर में नक्सलियों ने आलपरस सड़क निर्माण में लगे नौ वाहनों को किया आग के हवाले
Insight Online News
कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम आलपरस के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य में लगे नौ वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बिना सूचना दिए सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, इस बीच नक्सलियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम देते हुए वहां मौजूद आठ ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया है। बता दें कि हाल ही में घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर चिलपरस में बीएसएफ कैम्प स्थापित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आलपरस के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य में आठ ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन लगी हुई थी। रविवार रात में नक्सलियों ने वहां मौजूद मजदूरों को बंधक बनाकर एक-एक कर गाड़ियों में आग लगाने के बाद ग्रामीण मजदूरों को चेतावनी देकर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गये। सोमवार सुबह नक्सली वारदात की सूचना पुलिस को दी गई।
कांकेर एसपी शलभ कुमार का कहना है कि ग्राम आलपरस में क्या कार्य चल रहा है, इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। पुलिस नक्सली आगजनी के वारदात की जांच कर रही है।