राहुल पांच अप्रैल को कोलार में जनसभा को करेंगे संबोधित
कोलार 28 मार्च : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सांसद पद से अयोग्य होने के बाद अपनी पहली रैली में पांच अप्रैल को कर्नाटक के कोलार में करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं देवनहल्ली से पार्टी उम्मीदवार के.एच. मुनियप्पा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए श्री मुनियप्पा ने श्री गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने अदालत का आदेश मिलने से पहले ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को अयोग्य घोषित कर दिया था।
उन्होंने आरोप लगाया,“भाजपा राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रही है। एक नए न्यायाधीश के जरिए उन्हें श्री गांधी के खिलाफ यह फैसला करवाया गया है।”
उन्होंने कहा कि रैली के दौरान श्री गांधी इस बारे में बोलेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने (श्री गांधी) कोलार में 2019 के अभियान के दौरान विवादास्पद ‘मोदी समुदाय’ टिप्पणी की। इससे पहले श्री गांधी ने बेलगावी में 20 मार्च को प्रचार किया था और पार्टी का चौथा चुनावी वादा जारी किया था। गांधी परिवार के वंशज श्री राहुल ने ‘युवा निधि’ योजना की घोषणा की थी, जिसमें बेरोजगार स्नातक युवाओं को 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह की गारंटी शामिल थी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कुछ दिन पहले ही कर्नाटक में 124 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।
संतोष.संजय
वार्ता