विधायक सरयू राय के खिलाफ आरोप तय
रांची,16 जुलाई । झारखंड के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सरयू राय की कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं। गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में एमपी-एमएलए मामलों के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने बुधवार को उन पर आरोप तय कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्त निर्धारित की गई है।
विधायक सरयू राय पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना काल में खर्च की गई राशि से संबंधित एक गोपनीय दस्तावेज को सार्वजनिक कर दिया था। उन्होंने इस दस्तावेज के आधार पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने राज्य सरकार के खर्चों पर सवाल उठाए थे। इस संबंध में वित्त विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने 2 मई 2022 को डोरंडा थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 105/22) दर्ज कराई थी। एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की पांच धाराओं के साथ-साथ गोपनीय दस्तावेज लीक करने से संबंधित तीन धाराएं जोड़ी गई थीं।