ABP C-voter Karnataka Opinion Poll : कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का अनुमान
Insight Online News
बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस के सरकार बनाने का अनुमान सर्वे में लगाया गया हैं। एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को राज्य में 115-127 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को 68-80 सीटें तो जेडीएस को 23-35 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। अन्य को 0-2 सीटें मिलती दिख रही है।
ओल्ड मैसूर रीजन में कुल 55 सीटें हैं। इन 55 सीटों में बीजेपी 1-5, कांग्रेस-24-28 और जेडीएस-26-27 सीटें मिलने का अनुमान है।
ग्रेटर बैंगलूरु रीजन में 32 सीटें हैं. इस क्षेत्र में बीजेपी को11-15, कांग्रेस-15-19 और जेडीएस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य को इस क्षेत्र में 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है। इस क्षेत्र में वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेप को 37%, कांग्रेस-39%,जेडीएस-20% और अन्य को 4% वोट मिलने का अनुमान है।
कर्नाटक में किस पार्टी के जीतने का अनुमान है? इस सवाल के जवाब में जनता ने सर्वाधिक कांग्रेस का नाम लिया है। कांग्रेस को 39 फीसदी, बीजेपी को 34 फीसदी, जेडीएस को 17 फीसदी तो वहीं अन्य को 10 फीसदी लोगों के वोट मिले हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? इस सवाल के जवाब में 29 प्रतिशत जनता ने कहा है कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। अन्य जवाब देखिए
बेरोजगारी- 29%
बुनियादी सुविधाएं-22%
शिक्षा-19%
भ्रष्टाचार- 13%
कानून व्यवस्था- 3%
अन्य- 14%
चुनाव में कौन सा मुद्दा प्रभावी होगा ? इस सावल के जवाब में जनता ने क्या कहा आइए जानते हैं
ध्रुवीकरण-25%
कावेरी जल विवाद-15%
लिंगायत आरक्षण+हिजाब-31%
राज्य सरकार के काम-13%
कानून व्यवस्था- 6%
राष्ट्रवाद-7%
आम आदमी पार्टी-3%
कर्नाटक के सीएम के कामकाज से कितने प्रतिशत लोग खुश हैं। इसको लेकर एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे के नतीजे आ गए हैं. सीएम का कामकाज कैसा है इसके जवाब में अच्छा-27%, औसत-26% और खराब-47% लोगों ने कहा है।
कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। कर्नाटक में 1 चरण में ही चुनाव होंगे। कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है। कर्नाटक में उम्मीदवारों कि नामांकन की तारीख 13 अप्रैल से शुरू है और आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल तक की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है।
साभार : एबीपी न्यूज़