HindiJharkhand NewsNewsPolitics

बाबूलाल मरांडी का सवाल, झारखंड में भी मिनी पाकिस्तान बन रहा है क्या?

रांची, 2 अगस्त । झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार काे सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूछा कि क्या झारखंड में भी एक मिनी पाकिस्तान बन रहा है। यहां की सरकार काम नहीं कर रही। सवाल पूछने पर पीट रही है। खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड सरकार से खूंटपानी के मेजोडिंबा मौजा में कोल्हान आवासीय विद्यालय का भवन जल्द से जल्द बनाने की मांग की है।

बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मीडिया से बात करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार सदन में किसी भी मुद्दे पर जवाब देने से भाग रही है। सभी विधायक सरकार से उनके चुनावी वादे को याद करा रहे हैं। पूछ रहे हैं कि आखिर वादे कितने पूरे हुए है। साथ ही सभी विधायक मांग कर रहे हैं कि सीएम हेमंत इसका जवाब दे लेकिन उल्टा सरकार के द्वारा विपक्ष के विधायकों पर कार्रवाई की जा रही है। जब सवाल का जवाब खोज रहे तो सदन से बहार का रास्ता दिखाया जा रहा है। इस सरकार में सवाल पूछने पर लाठी और गोली मिलती है। इनकी गलत नीति का खामियाजा युवा भुगत रहे है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड का हिस्सा है पाकुड़ लेकिन वहां जाने से असम के मुख्यमंत्री को रोका जा रहा है। आखिर क्या पाकुड़ का गोपीनाथपुर पाकिस्तान का हिस्सा है। क्या पाकुड़ को मिनी पकिस्तान बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *