भारत बंद का बिहार के कुछ जिलों में असर, पटना-गया मुख्य मार्ग को किया जाम
पटना। बिहार में भारत बंद का कुछ जिलों में असर दिख रहा है। जहानाबाद में भारत बंद को लेकर बंद समर्थकों ने पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग-एनएच-83 को जाम कर दिया है। जहानाबाद में भारत बंद के दौरान बंद समर्थक और पुलिस में हाथापाई भी हुई है। पुलिस ने 5 लोगो को हिरासत में लिया है। एब एनएच-83 पर लगा जाम खुलवा लिया गया है।
दूसरी ओर सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को भी परेशानी हो रही है। कई अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पैदल चलकर जा रहे हैं। बिहार में बंद को कांग्रेस-राजद समेत राजग गठबंधन के दो दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) का समर्थन मिला है। राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि दलितों के आरक्षण मे क्रीमीलेयर एवं वर्गीकरण करने के विरुद्ध एकदिवसीय भारत बंद अखिल भारतीय धोबी महासंघ समर्थन करता है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर एवं उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ अनुसूचित व जनजाति मोर्चा द्वारा एवं भीम आर्मी द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। सुबह इसका असर हाजीपुर शहर में देखने को मिला है। भीम आर्मी ने एनएच जाम कर आगजनी की।
भारत बंद को देखते हुए वैशाली पुलिस प्रशासन सजग है । जिलाधिकारी के निर्देश पर चौराहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग राम आशीष चौक के पास जाम का असर दिख रहा है। इसके अलावा हाजीपुर, जदुआ, भगवानपुर, बिदूपुर, महनार, देसरी, राजापाकर, इंडेस्ट्रियल क्षेत्र में भी जाम लगा है।
मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के केरमा में रोड जाम किया गया है। सकरा के सुजावलपुर चौक पर एनएच-28 हाइवे को जाम कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है।