HindiNationalNews

इंडिगो में हुई बड़ी ब्लॉक डील; 11,000 करोड़ रुपए के शेयरों का हुआ सौदा

मुंबई । बजट एयरलाइन इंडिगो में गुरुवार को 11,000 करोड़ रुपए के मूल्य के शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। इसमें 2.3 करोड़ शेयरों का 4,760 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर सौदा हुआ है। यह इंडिगो की कुल शेयरहोल्डिंग का 6 प्रतिशत है।

इस ब्लॉक डील के बाद इंडियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सुबह 10:14 पर इंडिगो का शेयर 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,758 रुपए पर था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के संस्थापक और सह-संस्थापक राकेश गंगवाल द्वारा यह ब्लॉक डील किए जाने की संभावना है।

सुबह 9:15 पर बीएसई पर ब्लॉक डील में 2,26,52,485 शेयरों का 4,762.55 रुपए प्रति शेयर के भाव पर सौदा हुआ।

ऐसे माना जा रहा है कि यह ब्लॉक डील गंगवाल की ओर से की गई, क्योंकि जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास इंडिगो में 5.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इससे पहले कुछ रिपोर्ट में बताया गया था कि राकेश गंगवाल एयरलाइन में 6,750 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, यह बाद में कुछ रिपोर्टस में यह राशि बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गई थी।

मार्केट शेयर के हिसाब से इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय(डीजीसीए) के जनवरी-जुलाई के आंकड़ों के इंडिगों के पास 60.8 प्रतिशत मार्केट शेयर था। वहीं, इस दौरान एयरलाइन ने 5.61 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया।

बीते महीने वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही के नतीजों में इंडिगो की ओर से 2,728 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया था। हालांकि, पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले एयरलाइन का मुनाफे में 11.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी, जो कि पहले 3,090.6 करोड़ रुपये था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एयरलाइन की आय 19,570.7 करोड़ रुपये थी। इसमें सालाना आधार पर 17.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह पिछले साल की समान तिमाही में 16,683.1 करोड़ रुपये था।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *