HindiNationalNews

सिलीगुड़ी में बच्चों की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

Insight Online News

सिलीगुड़ी। उत्तरी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में पुलिस ने बच्चों की तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रो पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मानव तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। तस्कर नवजात से लेकर एक साल तक के बच्चों को छह लाख रुपये से 10 लाख रुपये में बेचते थे।

पुलिस ने कहा कि जांच अधिकारियों ने ग्राहक बनकर इस रैकेट से संपर्क किया और आरोपियों को शनिवार को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सात दिन के नवजात को 7.5 लाख रुपये में बेचना चाहते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वीना देवी, प्रभा देवी, प्रतीक देबनाथ और उसकी पत्नी गौरी बहादुर छेत्री के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रतीक और गौरी शहर की सूर्य सेन कॉलोनी में रहते थे। उन्होंने कहा कि रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *