हजारीबाग की चरही घाटी में सड़क दुर्घटना में चार की मौत
हजारीबाग, 25 अगस्त । झारखंड के हजारीबाग जिले की चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास रविवार की शाम भीषण सड़क हादसे में चार लाेगाें की मौत हो गई है। दुर्घटना की वजह से सड़क जाम रही।
चरही घाटी यूपी में मजदूरों के साथ टेंट का सामान लदे आइसर ट्रक (यूपी 60बीटी 2995) के पलटने की वजह से 4 मजदूरों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि ट्रक के पलटने से विपरीत दिशा से आ रही कार (बीआर 02बी एम 9923) भी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक के ऊपर टेंट के मजदूर बैठे थे। ये लोग सामान के नीचे दब गए। घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई। एनएच पर जाम लग गया। चरही पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों को एनएचएआई के एंबुलेंस से हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा।
ट्रक पर लदे टेंट हाउस के फ्लेक्स सड़क पर बिखर गए। इसकी वजह से सड़क के दोनों ओर आवागमन ठप हो गया। 6:30 बजे से 7:40 बजे तक चरही घाटी में रांची-पटना रोड पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। इसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।