संसद में मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के मुद्दे पर हो चर्चा : खड़गे
नई दिल्ली , 01 अगस्त । राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के मुद्दे पर संसद में चर्चा हो सके इसके लिए उन्होंने राज्यसभा के उपसभापति से अनुरोध किया है। खड़गे ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष देश के बुनियादी मुद्दों पर चर्चा चाहता है लेकिन केन्द्र सरकार इससे बच रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का जो भी नेता सरकार से सवाल करता है उनके पीछे जांच एजेंसियों को लगा दिया जाता है।
खड़गे ने शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से राउत पर भी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार संसद को विपक्ष मुक्त बनाने के अभियान पर है। ऐसी सोच लोकतंत्र के लिए खतरा है।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद संजय राउत को रविवार को पात्रा चॉल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। इस दौरान ईडी ने राउत से कई घंटों तक पूछताछ की आज ईडी राउत को कोर्ट में पेश करेगी।
(हि.स.)