HindiInternationalNewsPolitics

बंगलादेश में अंतरिम सरकार का गठन, प्रो. यूनुस ने ली मुख्य सलाहकार पद की शपथ

ढाका, 08 अगस्त : बंगलादेश में सुश्री शेख हसीना का तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार का गठन हो गया है।

नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार शाम बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली।

प्रो. यूनुस और नयी अंतरिम सरकार में शामिल सदस्यों को बंगलादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने गणभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।

बंगलादेश की अंतरिम सरकार में प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस मुख्य सलाहकार, सुश्री सैयदा रिजवाना हसन बंगलादेश पर्यावरण वकील एसोसिएशन (बेला) की मुख्य कार्यकारी, सुश्री फरीदा अख्तर महिला अधिकार कार्यकर्ता, श्री आदिलुर रहमान खान ओधिकार के संस्थापक,

श्री एएफएण खालिद हुसैन हिफाजत-ए-इस्लाम के नायब-ए-अमीर एवं इस्लामी आंदोलन बंगलादेश के सलाहकार, सुश्री नूरजहां बेगम ग्रामीण दूरसंचार ट्रस्टी, शरमीन मुर्शिद स्वतंत्रता सेनानी, सुप्रदीप चकमा सीएचटीबी के अध्यक्ष बने हैं।

गौरतलब है कि डॉ यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाने की मांग बंगलादेश के छात्र संगठनों की तरफ से उठाई गई थी। उन्होंने सेना समेत सभी राजनीतिक दलों को चेतावनी दी थी कि वे किसी दूसरे को प्रमुख बनाने को स्वीकार नहीं करेंगे। ऐसे में विदेश में मौजूद डॉ यूनुस गुरुवार को अपराह्न में बंगलादेश पहुंचे और ढाका हवाई अड्डे पर सशस्त्र बलों के प्रमुख, नागरिक समाज के सदस्यों और छात्र नेताओं से मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *