HindiInternationalNews

International : ईरान में अचानक आई बाढ़ में 59 की मौत

तेहरान 30 जुलाई : ईरान के रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि ईरान के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में आई बाढ़ में कम से कम 59 लोग मारे गए हैं।
आईआरसीएस के महासचिव याकूब सुलेमानी ने सरकारी समाचार एजेंसी ईरना को बताया कि पिछले सप्ताह शुरू हुई बाढ़ में 30 अन्य लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ से करीब 60 शहर और 516 गांव और 85 संपर्क सड़कें प्रभावित हुई हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक 1,332 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जबकि 5,215 अन्य लोगों को आश्रय स्थल का इंतजाम किया जा रहा है और 944 घरों को खाली करा लिया गया है।
राष्ट्रपति की वेबसाइट के अनुसार ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने शुक्रवार को देश भर के मंत्रियों, संगठनों के प्रमुखों और गवर्नर-जनरलों को संभावित बाढ़ के प्रबंधन के लिए अपनी सभी सुविधाएं जुटाने का आदेश दिया।
संजय
वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *