झारखंड : पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव के घर पहुंची ईडी की टीम
रांची, 29 जुलाई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पांचवें दिन शुक्रवार को भी साहिबगंज में जांच कर रही है। ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव के घर पहुंची है और जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम साहिबगंज-मनिहारी के बीच फेरीसेवा का संचालन करने वाले राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के घर पहुंची। दाहू यादव पंकज मिश्रा का करीबी है। ईडी के अनुसार, दाहू यादव ही पंकज मिश्रा के कारोबार की देखरेख करता है। ईडी की टीम शुक्रवार को उसके शोभनपुर भट्ठा स्थित घर पहुंची और घरों की तलाशी ली। टीम के साथ जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार भी मौजूद थे। जांच पड़ताल के बाद टीम लौट गई।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दाहू यादव के यहां आठ जुलाई को भी ईडी ने दबिश दी थी। दिनभर जांच-पड़ताल की थी। इस दौरान कुछ नकद और जमीन के कई दस्तावेज मिले थे। इसके बाद ईडी ने दाहू यादव को नोटिस देकर रांची बुलाया था। कई दिनों तक पूछताछ भी की थी। फिलहाल दाहू यादव फरार है।
(हि.स.)