झारखंड : पलामू में टीएसपीसी के पांच नक्सली गिरफ्तार
Insight Online News
मेदिनीनगर। पलामू पुलिस को शनिवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने टीएसपीसी के टॉप कमांडर रंजन सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों ने 21 मार्च को नावाबाजार थाना के कंडा घाटी में स्थित एसकेएम ईंट-भट्ठे में खड़े पांच वाहनों को आग के हवाले किया था। पलामू पुलिस के अधिकारी गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रहे हैं। इस घटना के बाद पलामू पुलिस पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रही थी। इसी सर्च अभियान में जिला पुलिस को सफलता मिली है और टीएसपीसी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पलामू पुलिस ने नावाबाजार, पाटन, नावाजयपुर, मनातू, छतरपुर के सीमावर्ती इलाकों में सर्च अभियान चलाया और सभी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों ने पलामू पुलिस के अधिकारी को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस के टॉप अधिकारी सर्च अभियान चला रहे हैं। गिरफ्तार नक्सलियों ने टीएसपीसी के समर्थक उसके ठिकाने समेत कई बिंदुओं पर पुलिस को जानकारी दी है।