झारखंड हाईकोर्ट ने सुषमा बड़ाइक को हाउस गार्ड देने का दिया निर्देश
Insight Online News
रांची। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष गुरुवार को आदिवासी महिला सुषमा बड़ाइक पहुंची। उन्होंने हाउस गार्ड वापस लिए जाने का मामला कोर्ट के संज्ञान में लाया। इस पर कोर्ट ने रांची एसएसपी से वर्चुअल मोड में बात की।
एसएसपी ने कोर्ट को बताया कि दिसंबर, 2022 में इनकी हत्या करने का प्रयास हुआ था। इस कारण उन्हें हाउस गार्ड मुहैया कराया गया था। अब सारे आरोपित पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा अभी सरहुल एवं रामनवमी पूजा को लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की आवश्यकता है, इसलिए इनका हाउस गार्ड वापस ले लिया गया था।
एसएसपी ने कोर्ट को यह भी बताया कि सुषमा बड़ाइक को तीन बॉडीगार्ड पहले से ही मिले हुए हैं। इस पर खंडपीठ ने सुषमा को हाउस गार्ड उपलब्ध कराने का रांची एसएसपी को निर्देश देते हुए इससे संबंधित याचिका को निष्पादित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि 2005 में तत्कालीन आईपीएस पीएस नटराजन पर यौन शोषण करने के आरोपों से चर्चा में आई समीप सुषमा बड़ाइक पर 13 दिसंबर, 2022 को सहजानंद चौक के पास बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई थी, जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।