Jharkhand : भाजपा के लोग अगर हिंदी और संस्कृत के विरोधी हैं, तो खुलकर बोलें : बन्ना गुप्ता
रांची, 13 मार्च। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विपक्ष के द्वारा नियोजन नीति पर जारी गतिरोध पर विधानसभा परिसर में सोमवार को कहा कि भाजपा वाले बड़ा हिंदू-हिंदू करते हैं लेकिन यह बताएं कि क्या एक भी श्लोक बिना संस्कृत के है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अगर मर्द हैं, तो खुलकर कहें कि वह लोग हिंदी और संस्कृत के विरोधी हैं। केवल विरोध करने के लिए विरोध नहीं होना चाहिए, कोई लॉजिक होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले आखिर चाहते क्या हैं, कौन सी नीति चाहते हैं, कौन सा कट ऑफ डेट चाहते हैं। यह खुलकर जनता को बताना चाहिए कि एक तरफ 1932 के खतियान और नियोजन नीति के खिलाफ इनके लोग टूट जाते हैं उसे हाई कोर्ट से खारिज करवाते हैं और फिर सरकार जनमत संग्रह के आधार पर नई नियोजन नीति बनाती है, तो उसका भी विरोध करते हैं। भाजपा के लोग ही अब जनता के सामने खुलकर बताएं कि वह कौन सी नीति चाहते हैं और उसका आधार क्या होगा। भाजपा के लोग जनता को बेवकूफ बनाने में लगे हैं। आने वाला समय दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार