Jharkhand : श्रीराम ने समग्र जनमानस को जीने का आदर्श स्थापित किया: मिलिंद परांडे
रांची, 23 मार्च । विश्व हिंदू परिषद रांची महानगर के तत्वावधान में गुरुवार को हटिया चौक स्थित शिव मंदिर में श्रीराम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम ने समग्र जनमानस को जीने का आदर्श स्थापित किया।
उन्होंने कहा कि श्री राम जी का सच्ची पूजा उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारना है। उन्होंने कहा कुछ विदेशी शक्तियां सदैव हिंदू को बांटने का कार्य करते रहे हैं। हिंदू जनमानस को प्रलोभन देकर मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण की गतिविधि को निरंतर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूतना ने राक्षसी प्रवृत्ति को छुपाते हुए सुंदर नारी बनकर भगवान श्री कृष्ण को अपने स्तन में ज़हर भरकर स्तनपान कराने आई थी ठीक उसी प्रकार ईसाई मिशनरियों की ओर से प्रलोभन रूपी जहर भर कर भोले भाले जनसमूह का धर्म भ्रष्ट करते हुए धर्मांतरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने कहा भगवान पुरुषोत्तम श्री रामजी का जीवन दर्शन एवं आयोध्या जी में बन रहे भव्य मंदिर के संदर्भ को लेकर 22 मार्च से पांच अप्रैल तक प्रत्येक गांव में श्रीराम महोत्सव विजय पर्व के रूप में मनाया जाएगा। छह अप्रैल को हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा और महाआरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार