झारखंड: प्रेशर झेलने का टैबलेट आज सुबह ही ले लिया हूं : स्पीकर
रांची, 3 अगस्त । झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन बुधवार को विपक्ष का हंगामा जारी है। स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने विपक्ष के हंगामे पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रेशर झेलने का टैबलेट आज सुबह ही ले लिया हूं। पहले प्रेशर का टैबलेट रात में लेता था। आज सुबह ही सदन में आने से पहले गांधी दर्शन का चार पन्ना पढ़कर आया हूं।
हंगामा कर रहे भाजपा विधायकों से स्पीकर ने कहा कि आपलोग तो कभी-कभी मुझे ही डांट देते हैं। मैंने कभी भी आप लोगों को विरोध करने से रोका नहीं है। अब मैं कुछ नहीं बोलूंगा, आपको जैसा जो करना है, जारी रखिये, जो सदन की कार्यवाही को देखेंगे वह तय करेंगे कि आसन की क्या भूमिका है।
भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि स्पीकर महोदय कल आपसे हमलोग सुदेश महतो के साथ मुलाकात किये थे। उस दौरान चार विधायकों के निलंबन वापसी की मांग की थी। सुबह से हमलोग इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में अबतक निलंबन रद्द नहीं होना उचित नहीं है। इसके बाद भाजपा के सभी विधायक वाकआउट कर गए।
(हि.स.)