HindiInternationalNews

पाकिस्तान के उच्च सदन सीनेट में सत्तारूढ़ गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत मिला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने उच्च सदन सीनेट में दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया। इसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसके बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) हैं।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, पीपीपी ने उच्च सदन में 26 सीटें हासिल की हैं। उसके बाद पीटीआई के पास 16 सीनेटर हैं और छह स्वतंत्र सांसदों का भी समर्थन है। पीएमएल-एन के पास अब 20 सीटें हैं। बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के पास चार सीटें हैं। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) और अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के पास तीन-तीन सीनेटर हैं। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के पास भी अब कुल 7 सीनेटर हैं। पीटीआई ने खैबर-पख्तूनख्वा से 11 सीनेट सीटों में से छह सीटें हासिल कीं। यहां सोमवार को सीनेट चुनाव हुए।

एक दिन पहले खैबर-पख्तूनख्वा विधानसभा में आरक्षित सीटों पर चुने गए 25 विपक्षी सांसदों ने शपथ ली। इन नए सांसदों के शामिल होने के साथ 8 फरवरी, 2024 के आम चुनाव के लगभग डेढ़ साल बाद विधानसभा अंततः पूरी तरह से गठित हो गई। इन सांसदों के शपथ ग्रहण ने सोमवार को प्रांतीय विधानसभा में 11 सीटों के लिए सीनेट चुनाव का मार्ग प्रशस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *