बाबा बैद्यनाथ धाम में अबतक 20 लाख 36 हजार 198 शिवभक्तों ने किया जलार्पण
देवघर, 23 जुलाई । श्रावण मास में देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में लगातार शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
बुधवार तड़के 04:26 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हुआ। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर शिवभक्तों से गुंजायमान है और सभी कांवड़िया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। देश के हर कोने और विदेश से भी भक्त भोलेनाथ को जलार्पण कर रहे हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार 10 जुलाई से अब तक 20 लाख 36 हजार 198 शिव भक्तों ने जलार्पण किया है। इस दौरान पूरे रुट लाइन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।