HindiInternationalNews

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने मिसिसिपी में की आपातकाल की घोषणा

Insight Online News

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने मिसिसिपी प्रांत में विनाशकारी तूफान के बाद यहां आपातकाल की घोषणा की है।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने रविवार को मिसिसिपी प्रांत में विनाशकारी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं। प्रभावित निवासियों को अस्थायी आवास, गृह पुनर्निर्माण सहित अन्य सहायता उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये गये हैं।

मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एमईएमए) के मुताबिक तूफान से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है, जबकि चार लोग लापता हैं जबकि अमेरिकी मीडिया की रविवार को जारी रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 24 बतायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *