देश में कोरोना संक्रमण से 22,697 लोग स्वस्थ्य हुए
नयी दिल्ली, 29 जुलाई : देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नये मामलों में लगातार उतार चढ़ाव के बीच पिछले 24 घंटे में 22,697 लोगों के ठीक होने के साथ स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 43309484 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 203.60 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं, इनमें पिछले 24 घंटे में कुल 3863960 टीके लगाए गए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश में कोरोना 20,409 नये मामले सामने आये है और इस महामारी से 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 526258 तक पहुंच गयी है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ साप्ताहिक संक्रमण दर 4.82 प्रतिशत हो गयी है, जबकि दैनिक संक्रमण 5.12 फीसदी है। रिकवरी दर 98.48 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में 3,98,761 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87.44 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में देश के 37 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में से जहां 16 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में काेरोना सक्रिय मामलों में कमी आयी वहीं 21 में इनके मामले बढ़े हैं।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 951 घटकर 19143 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2049994 हो गयी है। इस महामारी से सात और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में 21346 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस दौरान केरल में कोरोना सक्रिय मामले 845 घटकर 16957 रह गये है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6628850 तक पहुंच गयी है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 70440 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना 394 सक्रिय मामले घटकर 13890 रह गये है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3487685 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38032 पर स्थिर है।
इस बीच महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 278 घटकर 13665 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7879766 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से तीन और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148091 हो गया है।
जारी