लॉटरी घोटाले में ईडी का शिकंजा: कोलकाता और आसपास के इलाकों में छापेमारी
कोलकाता । लॉटरी के जरिए धन की हेराफेरी का आरोप सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार को छापेमारी अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत ईडी की टीम ने लेकटाउन और उत्तर 24 परगना के माइकल नगर में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।
ईडी सूत्रों के अनुसार, माइकल नगर में लॉटरी का एक गोदाम है, जहां अधिकारी तलाशी ले रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में कुछ प्रभावशाली लोगों का भी हाथ हो सकता है। जांच का उद्देश्य है यह पता लगाना कि इस धोखाधड़ी का जाल कहां तक फैला है और इस चक्र में कौन-कौन शामिल हैं।
इस छापेमारी अभियान के लिए दिल्ली मुख्यालय से ईडी के अधिकारी विशेष रूप से आए हैं। गुरुवार सुबह से ही कई टीमों में बंटे ये अधिकारी लॉटरी घोटाले से जुड़े कड़ी ढूंढने में जुट गए। एयरपोर्ट के पास स्थित माइकल नगर के गोदाम में ईडी की टीमें छानबीन कर रही हैं।
यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अक्टूबर 2023 में आयकर विभाग ने उत्तर 24 परगना के मध्यनगर में एक लॉटरी कंपनी के प्रिंटिंग प्रेस और गोदाम में छापेमारी की थी। उस समय भी लॉटरी के माध्यम से बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। उस छापेमारी में भी यह बात सामने आई थी कि असली पुरस्कार विजेताओं को धोखा देकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है और आर्थिक अनियमितताओं का मामला भी सामने आया था। अब इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने लॉटरी घोटाले की जांच तेज कर दी है।