आन्ध्र में अगले 48 घंटे में तूफान के आसार
अमरावती, 13 जनवरी : दक्षिणी तटीय आन्ध्र प्रदेश और रायलसीमा के कई जगहों पर अगले 48 घंटे में बिजली चमकने के साथ ही तूफान आने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि दक्षिणी तटीय आन्ध्रप्रदेश और रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों पर 19 जनवरी को भी हल्की से मध्यम वर्षा और तेज रफ्तार हवाएं चलने का अनुमान है।
उत्तरी तटीय आन्ध्र प्रदेश और यनम में अगले सात दिनों तक और दक्षिणी तटीय आन्ध्र प्रदेश एवं रायलसीमा में 15-18 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा।
दक्षिणी तटीय आन्ध्र प्रदेश एवं रायलसीमा के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटे में बारिश हुई है।
तटीय आंध्र प्रदेश के कलिंगापटनम में रविवार देर रात न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेलसियस दर्ज किया गया ।